छत्तीसगढ़ में कम्प्युटर ऑपरेटर और कार्यालय सहायक की निकली वेकेंसी | CG Computer Operator and Office Assistant Vacancy 2023

CG Computer Operator and Office Assistant Vacancy 2023 : कार्यालय नवोदय महिला कलस्टर बहिगांव ज०प० केशकाल जिला कोण्डागांव (छ०ग०) के द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 28.08.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

CG Computer Operator and Office Assistant Vacancy 2023

विभाग का नामकार्यालय नवोदय महिला कलस्टर बहिगांव ज०प० केशकाल जिला कोण्डागांव
भर्ती पद का नामकम्प्युटर ऑपरेटर – 01 पद
कार्यालय सहायक. – 01 पद
कुल पदों की संख्या02 पद
Application Feenill 
आवेदन कैसे करे offline
आवेदन का Start Date21-08-2023
आवेदन का अंतिम Date28-08-2023

CG Computer Operator and Office Assistant Vacancy 2023

Qualificationकम्प्युटर ऑपरेटर – 12वीं उत्तीर्ण कम्प्युटर जानकार
कार्यालय सहायक – 10 वीं उत्तीर्ण 
Important Documentsअपनी योग्यता के सभी दस्तावेज
आयुन्यूनतम आयु : 20 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
नौकरी का प्रकार संविदा / प्रतिनियुक्ति
नौकरी का स्थानकोण्डागांव
वेतनमानकम्प्युटर ऑपरेटर – ₹4,000 – 6,000/-
कार्यालय सहायक – ₹3,000 – 5,000/-
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार / के आधार पर
उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।

CG Computer Operator and Office Assistant Vacancy 2023

नोटिफिकेशनClick here
Apply करने के LinkApply Here

आवेदन कैसे करे 

  • आवेदन फॉर्म सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ के माध्यम से भरा जा सकता है। इसके लिए व्यापम के साईट में जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिंक को एक्टिव कर दिया जायेगा।

भर्ती हेतु मुख्य नियम एवं शर्ते

  1. आवेदक स्वयं सहायता समुह के सदस्य या परिवार से होना चाहिए । 

2. आवेदक किसी भी प्रकार से समुह एवं बैंक का कर्ज चुकाकर्ता नही होना चाहिए । 

3. आवेदक का समुह ए ग्रेड होना चाहिए । 

4. आवेदक का कार्यकारिणी (ईसी) व किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं होना चाहिए । 

5. आवेदक को भर्ती उपरांत समय – समय पर प्रशिक्षण व एक्सपोजर विजिट हेतु राज्य के भीतर 

अथवा राज्य के बाहर जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए । 

6. लेखापाल को सामान्य गणतीय गणना के बारें में जानकारी होनी चाहिए। उसे ग्राम संगठन सहायक (VOA) पद पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए । 

7. कम्प्युटर ऑपरेटर को कम्प्युटर संबंधित जानकारी होनी चाहिए एवं 30 मिनट में 500 शब्दो में शीघ्र टायपिंग का अनुभव होना चाहिए। तथा कार्यालय सहायक पद पर कार्य करने का अनुभव वाले को प्राथमिकता दीया जायेगा । 

8. आवेदक को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए, साथ में समुदाय में उसकी छवी अच्छी होनी चाहिए। 

9. फार्म दर 50रू होगा।

चयन प्रक्रिया

  • मेरिट लिस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • वरीयता सूची
  • अनुभव
  • कौशल परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।
CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now