CISF VACANCY 2023:केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पात्र भारतीय पुरुष नागरिकों से पे मैट्रिक्स (रू. 21,700 से 69,100/-) के पे लेवल-3 में तथा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य भत्तों सहित आरक्षक / चालक और आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए चालक) के अस्थाई पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं नियुक्ति होने पर वे केसुब अधिनियम एवं नियम के साथ-साथ समय-समय पर बल के अन्य सदस्यों पर लागू केन्द्रीय सिविल सेवा नियम द्वारा अधिशासित होंगे।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 23-01-2023 |
विभाग का नाम | केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
पदों के नाम | आरक्षक / चालक आरक्षक / (चालक-सह – पम्प ऑपरेटर ) ( अर्थात् अग्नि सेवाओं के लिए चालक) – सीधी भर्ती |
पदों की संख्या | 500 Post |
शैक्षिक योग्यता:– | Driving License, Graduation, 10th |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 22/02/2023 |
Official Website / PDF Download | Click Here |
अनिवार्यता / योग्यता
अपात्रता :
ऐसा कोई व्यक्ति (क) जिसने उस व्यक्ति के साथ विवाह किया हो अथवा विवाह के लिए अनुबंध किया हो जिसका पति / पत्नी जीवित है अथवा (ख) जिसका पति / पत्नी जीवित है किसी अन्य से विवाह किया हो अथवा विवाह के लिए अनुबंध किया है बल में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा बशर्ते कि केन्द्र सरकार इस बात से संतुष्ट हो कि यह विवाह ऐसे व्यक्ति तथा अन्य पार्टी के लिए लागू निजी कानून के तहत अनुमत्य है तथा ऐसा करने के अन्य आधार है तो उस व्यक्ति को इस नियम से छूट दी जा सकती है
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से मैट्रिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
मैट्रिक अथवा समतुल्य अथवा आर्मी प्रथम श्रेणी अथवा वायु सेना अथवा नेवी के समतुल्य ।
राज्य बोर्ड / केन्द्रीय बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार की अधिसूचना की प्रति संलग्न करें जिसमें वह शैक्षणिक योग्यता केन्द्र सरकार के तहत सेवा हेतु मैट्रिक / दसवीं कक्षा के समकक्ष घोषित की गई हो।
ड्राईविंग लाईसेंस
चिकित्सा श्रेणी :
समय सेवा मुक्ति के ए (ए.वाई.ई.) अथवा “शेप-1” होना चाहिए। उन्हें केऔसुब में आरक्षक / चालक एवं आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर के पद में सीधी भर्ती के लिए निर्धारित उन्हीं चिकित्सीय मानकों को भी धारण करना होगा।
Application fee
OBC/GEN – 100/- (ONLINE MOD)
ST/SC – FREE
How to apply
www.cisfrectt.in पर ही ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं|
नियम एवं शर्तें
अभ्यर्थियों को केवल एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहिए और ये आरक्षक / चालक और आरक्षक / डीसीपीओ दोनों के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थियों को आरक्षक / चालक और आरक्षक / डीसीपीओ के लिए अपनी पहली और दूसरी वरीयता देनी चाहिए। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के समय दिए गए विकल्प अंतिम होंगे।
आवेदन केवल “ऑनलाइन” माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) / शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) / दस्तावेजीकरण / ट्रेड परीक्षा / लिखित परीक्षा / चिकित्सा परीक्षण निर्धारित और आयोजित की जाएंगी।
ओएमआर आधारित / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत लिखित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। ग-पत्रों / दस्तावेजों का सत्यापन दस्तावेजीकरण के समय किया जाएगा।
मूल प्रतियों से अपेक्षित पात्रता प्रमाण-
भर्ती को अखिल भारतीय आधार पर संचालित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण में अर्हता प्राप्त कर लेने पर और इस अधिसूचना में निर्धारित अन्य शर्तों के अधीन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परिणाम को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की वेबसाइट www.cisfrectt.in पर प्रवेष-पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रक्रिया पर किसी भी अपडेट के लिए और परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए प्रवेष पत्र समय पर डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
प्रत्येक श्रेणी में 10 प्रतिषत रिक्तियां भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है।
महत्वपूर्ण लिंक:-
Join us social media
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |