छत्तीसगढ़ राज्य सेवा में 242 पदों पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि : 30/12/2023 | CGPSC Notification 2023-24

CGPSC Notification 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 26 नवंबर 2023 को अधिसूचना ( Notification ) जारी किया है। राज्य सेवा परीक्षा में फॉर्म भरने हेतु इक्षुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर दिनांक 01/12/2023 से 30/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। 

CGPSC Notification 2023 Detail

विभाग का नामछतीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023
भर्ती पद का नामउप जिलाध्यक्ष – 08
वित्त सेवा अधिकारी – 06
खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक – 03
जिला आबकारी अधिकारी – 11
जिला महिला एवं एवं बाल विकास विभाग अधिकारी – 06
जिला पंजीयक – 01
राज्य कर सहायक आयुक्त – 06 
अधीक्षक जिला जेल – 06
सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनु जाति विभाग – 10
सहायक पंजीयक  – 14
जिला सेनानी  – 11
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( जनपद पंचायत ) – 10
बाल विकास परियोजना अधिकारी – 07
लेखा सेवा अधिकारी – 23
नायब तहसीलदार  – 42 
राज्य कर निरीक्षक – 34
सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी – 44
कुल पदों की संख्या242 पदद
Application FeeST/SC- 00/-, OBC , UR – 00/-
आवेदन कैसे करे https://psc.cg.gov.in/
आवेदन मोडOnline
आवेदन का Start Date01/12/2023 
आवेदन का अंतिम Date30/12/2023 

CGPSC Notification 2023

Qualificationसम्बंधित स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
Important Documentsअपनी योग्यता के सभी दस्तावेज
आयुन्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : 28 वर्ष
नौकरी का प्रकारRegular
नौकरी का स्थानAll india
वेतनमानMinimum: 28,700/-
Maximum: 56,100/-
चयन प्रक्रियाइस RRC पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा

CGPSC Notification 2023

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें
अप्लाई ऑनलाइनअप्लाई now
Telegram Channel job न्यूज़Join

CGPSC Notification 2023

इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे –

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने https://psc.cg.gov.in/ को Online माध्‍यम से विभाग को प्रस्‍तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30-12-2023 निर्धारित है।

चयन प्रक्रिया

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • वस्रीयता सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now