CG Vyapam Labour Inspector bharti Exam Syllabus 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक के लिए Bharti जारी कर दिया गया है, कुल 34 पोस्ट है जिसमें से सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक के 34 पोस्ट है ऑनलाइन आवेदन 8 मई से स्टार्ट है । जो भी उम्मीदवा छत्तीसगढ़ व्यापम में job पाने का मौका देख रहे है वह अच्छे से तैयारी करे, नीचे से Syllabus का PDF Download कर सकते है
- Janjgir Champa District Court Bharti 2024 | जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर-चांपा में सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर, Peon पदों पर भर्ती
- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती | CG Vyapam Hostel Warden Recruitment 2024
CG सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
CG सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023
विषय नाम | अंक |
सामान्य अध्यन + छग | 80 |
general studies+aptitude test | 50 |
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी | 20 |
CG Vyapam Labour Inspector Syllabus 2023
छत्तीसगढ़ vyapam श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023 @vyapam.cgstate.gov.in | cg vyapam Labour Inspector syllabus 2023
छग सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक syllabus पीडीऍफ़ डाउनलोड
syllabus | |
सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक Labour Inspector Syllabus 2023 | CLICK HERE |
सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक syllabus
भाग-1 सामान्य अध्ययन
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 80 अंको के कुल 80 प्रश्न होंगे)
- (1) सामान्य अध्ययन :-
- भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन |
- भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
- भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था ।
- भारत की अर्थव्यवस्था ।
- सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
- भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति ।
- समसामयिक घटनाएं एवं खेल
- पर्यावरण।
(2) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान :-
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र ।
- छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां ।
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार ।
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि ।
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज ।
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन ।
- छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
(1) GENERAL STUDIES :-
- History of India and Indian National Movement.
- Physical, Social & Economic Geography of India.
- Constitution of India & Polity.
- Indian Economy.
- General Science & Technology.
- Indian Philosphy, Art, Litereture & Culture.
- Current Affairs & Sports.
Environment. GENERALKNOWLEDGE OF CHHATTISGARH
- History of Chhattisgarh, & Contribution of Chhattisgarh in Freedom Movement Geography, Climate, Physical status, Census, Archeological and Tourist Centres of Chhattisgarh.
- Litrature, Music, Dance, Art and Culture, Idioms and Proverbs, Puzzle / riddle (जनऊला) Singing (हाना) of Chhattisgarh.
- Tribes, Special Traditions, Teej and Festivals of Chhattisgarh.
- Economy, Forest and Agriculture of Chhattisgarh.
- Administrative Structure, Local Government and Panchayatiraj of Chhattisgarh.
- Industry in Chhattisgarh, Energy, Water and Mineral Resource of Chhattisgarh. Current Affairs of Chhattisgarh.
भाग-2 ( प्रश्न पत्र के इस भाग के 20 अंको के कुल 20 प्रश्न होंगे)
(1) कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी :-
- कम्प्यूटर का उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी।
- कम्प्यूटर के प्रमुख भाग-सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी प्रिंटर के प्रकार-इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
- आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
- कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी।
- इंटरनेट के उपयोग-ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग, वेबसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी।
- एंटीवायरस के उपयोग कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी
- मल्टीमीडिया के उपयोग-ऑडियो, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी। सी.डी. डी.व्ही. डी. से संबंधित सामान्य जानकारी।
- गूगल, अलविस्ता यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी।
GENERALKNOWLEDGE OF COMPUTER:
- Uses of Computer – How and where to use Computer, It’s general information
- Important parts of Computer- General information of CPU, Input Device, Output Device
- Types of Printer Inkjet, Laserjet and other types of printer.
- Name of Operating system – MS DOS, Commercial and open Source, Name of operating system.
- General information for office uses – MS Office Word, Excel, Power Point.
- Uses of Internet – E-mail, Document searching, website surfing general information of government department’s website
- Uses of Antivirus – General information about computer virus and its ill effects. Uses of Multimedia General information about uses of Audio, Video and Text. General information related to CD/DVD
- General information of Google, Alvista, You-tube – How to collect desired information to Search Engine It’s general information.
भाग-3 योग्यता परीक्षण
(प्रश्न पत्र के इस भाग के 50 अंको के कुल 50 प्रश्न होंगे)
- संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल ।
- तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता ।
- निर्णय – निर्माण और समस्या निवारण ।
- सामान्य मानसिक योग्यता ।
- मूल संख्यात्मक कार्य ( सामान्य गणितीय कौशल) (स्तर कक्षा दसवीं) आंकड़ो की व्याख्या (चार्ट, रेखांकन तालिकाएं, आंकड़ों की पर्याप्तता इत्यादि) (स्तर कक्षा दसवीं)।
- अंग्रेजी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं)
- हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं)
- छत्तीसगढी भाषा का ज्ञान।
- अंग्रेजी भाषा ज्ञान, हिन्दी भाषा ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न उसी भाषा में होगें, इनका अनुवाद उपलब्ध नहीं होगा।
cg vyapam labour inspector Aptitude Test :-
- Interpersonal skills including communication skills;
- Logical reasoning and analytical ability
- Decision making and problem solving
- General mental ability
- Basic numeracy (numbers and their relations, orders of magnitude etc.) (Class X level),
- Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency etc. – Class X level).
- Knowledge of English Language (Class X level)
- Knowledge of Hindi Language (Class X level)
- Knowledge of Chhattisgarhi Language
- Knowledge of English Language, Hindi Language and Chhattisgarhi Language will be tested in English, Hindi and Chhattisgarhi Language only without providing translation.
Latest CG govt. jobs
- Janjgir Champa District Court Bharti 2024 | जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर-चांपा में सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर, Peon पदों पर भर्ती
- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती | CG Vyapam Hostel Warden Recruitment 2024
- छत्तीसगढ़ गरियाबंद कृषि विभाग भर्ती सचिव के पदों के लिए | Gariyaband WCDC JOB Recruitment 2024
- रेलवे में सहायक लोको पायलट बनने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन अंतिम तिथि – 19 फ़रवरी | Railway Loco Pilot Recruitment 2024
- कोरबा में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की सीधी भर्ती | Assistant Veterinary Regional Officer, AVFO Jobs
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
Related topic
- labour inspector syllabus in hindi pdf download
- labour inspector exam date
- cg vyapam labour inspector
- cg labour inspector salary
- labour inspector previous paper
- labour inspector exam date 2023
- cg labour inspector exam date 2023
- cg vyapam labour inspector question paper
- CG Labour Inspector Syllabus
- CG Labour Inspector exam Date 2023